फाइनेंस कंपनी के लोगों ने ट्रक चालक को जिंदा जलाया
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप बुधवार दिनदहाड़े एक ट्रक चालक को फाइनेंस कंपनी के लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से झुलस गया। ट्रक चालक को जलता देख स्थानीय लोगो ने पहुंचकर आग बुझाया व झुलसी अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मौके से भाग रहे दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस हिरासत में लेकर मामले की पूंछतांछ कर रही है।
ट्रक चालक के बेटे द्वारा अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दिया गया है। ट्रक चालक सत्य प्रकाश राय (51) पुत्र कल्पनाथ राय निवासी बेरडा थाना सराय मील आजमगढ़ मध्य प्रदेश के रीवा जनपद से गिट्टी लादकर बुधवार को आजमगढ़ जा रहा था। बदलापुर थाना क्षेत्र के आज़मगढ़ रोड़ स्थित सरोखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक कार में सवार चार लोगों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया। और वह खुद को फाइनेंसर बताते हुए बकाया किस्त जमा करने की मांग किया तो ट्रक चालक ने रूपये देने में असमर्थता जताई। जिस पर उक्त लोगों ने ट्रक चालक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आरोप ट्रक चालक के लड़के श्यामानंद राय ने लगाया है।
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि सत्य प्रकाश राय पुत्र कल्पनाथ राय आजमगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने मुंबई के मल्लप्पा फाइनेंस कंपनी से ट्रक फाइनेंस करवाया था, जिसकी किस्त नहीं जमा किया था। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किस्त जमा करने की बात कही गई। इस दौरान ट्रक मालिक सत्यप्रकाश और फाइनेंस कर्मचारियों में कुछ कहासुनी हुई स्थानीय लोगो के अनुसार जिस पर ट्रक चालक द्वारा खुद गाड़ी में रखा डीजल गिराकर आग लगा लिया। जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। अभी ट्रक मालिक के बेटे श्यामानंद राय की तरफ से कोई तहरीर नही दिया गया है। तहरीर मिलते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।