प्रेमी के साथ देखकर पिता ने बेटी को मौत के घाट उतारा
कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रेमी के साथ बेटी को पाकर एक पिता ने अपना आपा खो दिया। बेटी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद पिता ने प्रेमी को बेहरमी से पीट दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
गजनेर के खनपना गांव में रहने वाला शिवनाथ कोरी की 22 वर्षीय बेटी बिटान देवी मंगलवार की देर रात बिना बताये घर से गायब हो गयी थी। काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिली।
पिता और परिवार के ढूंढने पर बुधवार को वह अपने पड़ोस रहने वाले प्रेमी अवधेश उर्फ छोटू के साथ उसके घर पर मिली। अवधेश के साथ बेटी को देखकर शिवनाथ आग बबूला हो गया और बेटी को घर लाकर पीटने के बाद उसकी हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद शिवनाथ ने अवधेश को बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और आरोपित भी कही नहीं भागा। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक, सीओ और थाना प्रभारी समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गयी। फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। घायल को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराने के साथ आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि बेटी को प्रेमी के साथ देखकर आरोपित ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले को आगे की कार्रवाई थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।