Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज : अन्तरराज्यीय असलहों का तस्कर गिरफ्तार, पांच असलहे व कई कारतूस...

प्रयागराज : अन्तरराज्यीय असलहों का तस्कर गिरफ्तार, पांच असलहे व कई कारतूस बरामद

प्रयागराज (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश की सर्विलांस टीम एवं औद्योगिक की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार दोपहर रामपुर तिराहे के समीप से अन्तरराज्यीय असलहों के तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक रिवाल्वर समेत पांच असलहें एवं 27 कारतूस तथा एक कार बरामद किया है। 

गिरफ्तार आरोपित करछना थाना क्षेत्र के सरहा लोहदी गांव निवासी रोहित कुमार पटेल उर्फ नान पटेल पुत्र माता अम्बर है। इसके खिलाफ कैन्ट, मुट्ठीगंज एवं औद्योगिक थाने में असलहों की तस्करी के मामले दर्ज हैं। पूंछतांछ के दौरान रोहित कुमार पटेल ने सर्विलांस टीम से बताया कि वह मध्य प्रदेश के खण्डवा एवं बिहार के मुंगेर से असलहा दस से 15 हजार रूपये में खरीदकर लाता है और प्रदेश के प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ में 25 से 35 हजार रूपये में बेचता है। 
उक्त गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश की सर्विलांस टीम प्रभारी वृन्दावन राय ने औद्योगिक थाने की पुलिस टीम का सहयोग लेते हुए शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक रिवाल्वर, तीन पिस्टल, एक तमंचा और विभिन्न बोर के कुल 27 जिन्दा कारतूस एवं 9 खोखा तथा एक कार बरामद किया है। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular