Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाप्रधानमंत्री आवास योजना के 1293 लाभार्थियों के खातों में पहुंचे छह करोड़...

प्रधानमंत्री आवास योजना के 1293 लाभार्थियों के खातों में पहुंचे छह करोड़ 86 लाख रुपए

संवाददाता

गोण्डा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री शहरी योजना के तहत जिले के पात्र 1293 शहरी लाभार्थियों को आवास योजना की किश्तें उनके खातों में ट्रान्सफर कीं। मुख्य कार्यक्रम एनआईसी लखनऊ में आयोजित हुआ। एनआईसी गोण्डा में कटरा विधायक बावन सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 218 लाभर्थियों को प्रथम किश्त की एक करोड़ नौ लाख, 43 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त चौंसठ लाख अड़तीस हजार रुपए तथा 1032 तृतीय किश्त पाने वाले लाभार्थियों के खाते में पांच करोड़ ग्यारह लाख सत्ताईस हजार रुपए स्थानान्तरित किए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सात नगर निकायों क्रमशः नगर पालिका गोण्डा, नगर पालिका कर्नलगंज, नगर पालिका नवाबगंज नगर पंचायत परसपुर, कटरा बाजार, खरगूपुर तथा मनकापुर के 1293 लाभार्थियों को आवास योजना की किश्तें उनके खातों में भेजी गई हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद सिंह, परियोजना प्रबन्धक अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : योगी मंत्रिमंडल के आधा दर्जन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में, फेरबदल जल्द

प्रधानमंत्री आवास योजना के 1293 लाभार्थियों के खातों में पहुंचे छह करोड़ 86 लाख रुपए
आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular