प्रतापगढ़ में बरामदे में सो रही महिला की गला काटकर हत्या

प्रतापगढ़ (हि.स.)। जिले के द्वारा थाना क्षेत्र में घर के बरामदे में सो रही महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी परिजनों को गुरुवार सुबह उठने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और वारदात के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश थाना पुलिस को दिए हैं। 
जेठवारा थाना के पहाड़पुर मझ्यारी गांव की धनपति देवी (55) पत्नी समर बहादुर पटेल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या का दी गयी। हत्यारे छत के सहारे घर के अंदर आए और घटना को अंजाम दिया। दूसरे कमरे में सो रहे परिजन जब गुरुवार सुबह उठे और खून से लथपथ शव देखा तो अवाक रह गए। हत्या की सूचना पर थाने की पुलिस पहुंची। वहीं कुछ देर में पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना भी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किये जाने का निर्देश दिया। 

error: Content is protected !!