पुलिस रेडियो मुख्यालय में महिला कर्मियों का शोषण, सपा ने की दोषी अधिकारियों को निलम्बित करने की मांग
लखनऊ। राजधानी में पुलिस रेडियो मुख्यालय में कार्यरत महिलाकर्मियों के शोषण का आरोप लगा है। समाजवादी पार्टी ने महिलाकर्मियों द्वारा अपने ही अधिकारियों पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए की गई शिकायत का हवाला देते हुए दोषी अधिकारियों को निलम्बित करने की मांग की है। वहीं एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने भी इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए आरोपों की जांच की मांग की है।
नूतन ने पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी को भेजी शिकायत में कहा कि उन्हें रेडियो मुख्यालय की युवा महिलाकर्मियों द्वारा डीजीपी तथा अन्य को भेजी गयी एक शिकायत की प्रति प्राप्त हुई। इस शिकायत में कहा गया है कि निश्चित स्थानांतरण नीति नहीं होने के कारण युवा महिलाकर्मियों को यूपी-112 में तैनात कर दिया जाता है और उन्हें वापस पोस्टिंग के लिए गलत सौदेबाजी की जाती है।
शिकायत के मुताबिक कुछ वरिष्ठ महिलाकर्मी इस काम में शामिल हैं और यह सारा काम एक डीआईजी द्वारा किया जा रहा है। तीन महिलाकर्मियों द्वारा आत्महत्या कर लेने तथा एक और कर्मी के आत्महत्या की ओर अग्रसर होने की बात भी कही गयी है। इन आरोपों को अत्यंत गंभीर बताते हुए नूतन ने इसकी गोपनीय तथा खुले ढंग से जांच कराते हुए आरोप सही पाए जाने पर कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की गयी है।