पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दो बदमाशों को लगी गोली

कानपुर देहात (हि.स.)। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गोली से दो अभियुक्त घायल हुए हैं, जिन्हें शिवली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मुर्ति के निर्देश पर जनपद में लूट एवं चोरी की घटनाओं को रोकने और चोरों को पकड़ने के लिए लंगड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शिवली पुलिस ने मंगलवार की रात को सरैया मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे।

इस दौरान मैथा नहर की ओर से आ रहे मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। वे लोग रुके नहीं बल्कि पुलिस पर फायरिंग करते हुए कच्चे सड़क मार्ग से भागने लगे। पुलिस ने भी गोली चलायी, जिसमें चौबेपुर निवासी साहिल, मेहताब घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली लगी है। तीसरे अभियुक्त शिवली निवासी इमरान को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसमें से एक मोबाइल छह दिसम्बर की लूट की घटना से संबंधित होना पाया गया है। मोबाइल के अलावा इनके पास से तमंचा और कारतुस, मोटर साइकिल भी मिली है।

अवनीश/दीपक/बृजनंदन

error: Content is protected !!