पुलिस भर्ती के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर सरकार को जवाब देने का अन्तिम मौका
प्रयागराज (हि.स.)। इलाहाबाद हाइकोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो हजार अट्ठारह की 41520 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मामले में बचे हुए 5292 पदों पर नियुक्ति को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए एक माह का अंतिम अवसर दिया है।
कोर्ट ने इस मामले में एक साल पहले ही राज्य सरकार से जवाब मांगा था। मगर सरकार की ओर से कोई जवाब दाखिल न करने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक और अवसर दिया है। अजीत यादव व 115 अन्य की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति अभिनव उपाध्याय और प्रकाश पाडिया की पीठ ने दिया। याचिका में कहा गया है कि पुलिस व पीएसी भर्ती में तमाम पद रिक्त रह गए हैं। जिन पर सरकार नियुक्ति ना करके पदों को अग्रसारित कर रही है। इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है।