Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपुरानी फाइलों को देखकर नहीं बल्कि गहन जांच के बाद कार्रवाई करें...

पुरानी फाइलों को देखकर नहीं बल्कि गहन जांच के बाद कार्रवाई करें पुलिस : एडीजी

मुरादाबाद(हि.स.)। बरेली जोन की कमान संभालने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने पुलिस लाइन में पुलिस अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।कहा कि केवल पुरानी फाइलों को देखकर कार्रवाई ना की जाए बल्कि पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही कार्रवाई को अंजाम दिया जाए।

देर रात पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में एडीजी ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये। सोशल मीडिया प्लेटफार्म की भी सख्त व प्रभावी निगरानी रखी जाये। कहा कि शस्त्रों की दुकानों का बहुत बारीकी से सत्यापन किया करें। अवैध शराब के निर्माण विक्रय और भंडारण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को प्रभावित करने वाले संभावित व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाये।

एडीजी ने कहा कि शस्त्रों को दुकानों और थानों में शीघ्रातिशीघ्र जमा करवाया जाये। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का बड़ी सतर्कता और गहनता से सत्यापन व निरीक्षण किया जाये। बाहर से आने वाले अर्धसैनिक बलों के ठहरने के स्थानों को चिन्हित कर उसका निरीक्षण किया।

अपर पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा कि 06 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचना ओके त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया बनाई जाये। इनामी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अशोक कुमार समेत अन्य विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

निमित

RELATED ARTICLES

Most Popular