पांच लोगों से अधिक नहीं पढ़ेंगे मस्जिद में नमाज-एएसपी
बकरीद का त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
जौनपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। बकरीद के अवसर पर पांच लोगों से अधिक लोग मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ेंगे, नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बकरीद का त्यौहार ऐसे मनाएं कि भाईचारे व बंधुत्व की एक मिसाल बनें। यह बातें रविवार को केराकत कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार ने कही।
उन्होंने कहाकि खुले में कोई कुर्बानी नहीं होगी और न ही किसी पशु का मलबा कहीं बाहर फेंका जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहाकि अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोतवाल विनय प्रकाश सिंह को निर्देश दिया कि क्षेत्र के सभी अराजक तत्वों की सूची बनाकर उनके खिलाफ चेतावनी जारी करें।
नगर में साफ सफाई की मांग पर अधिशासी अभियन्ता सन्दीप कुमार ने आश्वासन दिया कि समय से पहले सफाई कर दिया जाएगा।
इस मौके पर एसआई राजनरायन चौरसिया, कमलेश कुमार, श्रीप्रकाश राय, नान्हू यादव, डॉ. बहादुर अली खान,डॉ. सय्यद अहमद मुज्तबा, घनश्याम जैसवाल, सन्तोष कुमार, योगेंद्र कुमार, मनीष राय, अभय राज प्रजापती, दिलीप मोदनवाल सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सम्मानित जन मौजूद रहे।