नोएडा में बनेंगे पांच बड़े पार्क, शहर की आबोहवा सुधरेगी

नोएडा (हि.स.)। शहर के लोगों को घूमने-फिरने और वातावरण को शुद्ध करने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण पांच बड़े पार्क विकसित करने जा रहा है। इससे शहर की आबोहवा सुधरेगी। लोगों को लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से निजात मिलेगी। 
नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि यह बड़े पार्क शहर के लिए फेफड़े का काम करेंगे। इनमें सेक्टर-150 में शहीद भगत सिह पार्क, सेक्टर-91 में बायोडायवर्सिटी पार्क, सेक्टर-78 में वेदवन पार्क, सेक्टर-33 शिल्प हॉट के सामने खाली पड़े मैदान को शिवालिक पार्क विकसित किया जा रहा है। इन पार्कों में पैदल चलने के लिए ट्रैक, एम्फीथिएटर, वॉटर बॉडी, झूले, बैंच और कुर्सियां लगाई जाएंगी। इन पार्कों के अलावा सेक्टर-54 और सेक्टर-91 में वेटलेंड एरिया जल्द विकसित करने का आदेश दिया गया है। सेक्टर-91 वेटलेंड की डीपीआर बनकर आ गई है। सेक्टर-54 वेटलेंड की डीपीआर भी आ गई है। सेक्टर-150 में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क का निर्माण शुरू हो गया है। अभी यहां पर वॉटर बॉडी और फुटपाथ बनाने का काम शुरू किया गया है। इस पार्क का निर्माण नोएडा प्राधिकरण शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की याद में कर रहा है। इस पार्क में शहीद भगत सिंह की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके अलावा सुखदेव और राजगुरू के जीवन की जानकारी देने के लिए शिलापट स्थापित होंगे। पार्क में तिरंगे के रंगों के अनुसार फूल वाले पौधों की प्रजातियों का रोपण किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पार्क के बनने से सेक्टर-148, 149, 150, 152, 153, 154, 155 के अलावा बादौली, कोंडली, गढ़ी समस्तीपुर, मोमनाथल, सफीपुर आदि के गांव के लोगों को इसका काफी फायदा मिलेगा।  

error: Content is protected !!