नीट-यूपी कैट की परीक्षा में बैठने वाले सात सॉल्वर गिरफ्तार, तीन फरार

कानपुर (हि.स.)। बजरिया पुलिस ने बुधवार को नीट और यूपी कैट की परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के हत्थे सात आरोपी चढ़े हैं, जबकि सरगना समेत तीन भाग निकले। डीआईजी ने इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस लाइन में डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कई दिनों से इसकी शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद एक टीम को लगाया गया था। बताया कि अमित कुमार जायसवाल, राकेश वर्मा, अवध बिहारी नीट और यूपी कैट की परीक्षाओं में सॉल्वर बनकर शामिल होते थे। इन्हें दबोचने के बाद इनके अन्य साथियों का खुलासा हुआ। इसके बाद राकेश वर्मा, सचिन कुमार मौर्या, धीरेंद्र प्रताप सिंह, महफूज, बेद रतन उर्फ भोला सिंह पकड़े गए। इसके अलावा तीन आरोपी भोला शंकर, सत्येंद्र सिंह और रामजी त्रिवेदी फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है। इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, तीन बाइक बरामद हुई हैं। आरोपी सॉल्वर बनने के दौरान फर्जी आधार, कॉर्ड और आईडी प्रूफ का इस्तेमाल करते थे। ये सभी आरोपी परीक्षा पास करने के लिए प्रतियोगी छात्रों से आठ से 10 लाख रुपए लेते थे। जिसमें इनको 25000 रुपए पर प्रति कैंडिडेट मिलता था। एसपी पश्चिमी डा. अनिल कुमार ने बताया कि सॉल्वर गिरोह में दो डाक्टर भी हैं। बाकी तीन फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

error: Content is protected !!