नाबालिग से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
अतुल तिवारी
उमरी बेगमगंज, गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी नाबालिग दलित युवती के साथ छेड़खानी करने वाले के खिलाफ छेड़खानी, पास्को व एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, बीते पांच अप्रैल की रात गांव निवासी एक व्यक्ति ने झोपड़ी में सो रही उसकी लड़की का मुंह दबाकर बदतमीजी किया। शोर सुनकर उसकी पत्नी के आने पर गाली गलौज देते हुए भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।