नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर एवं यूपी सरकार के मंत्री चेतन चौहान
– मेदांता मेडिसिटी में थे भर्ती, कोरोना संक्रमित होने के बाद किडनी भी हो गई थी फेल
गुरुग्राम। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे चेतन चौहान का रविवार को यहां मेदांता मेडिसिटी में निधन हो गया। वे गत एक माह से कोरोना संक्रमित थे। एक दिन पूर्व उनकी किडनी भी फेल हो गई थी जिसके कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। चेतन चौहान यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे।
चेतन चौहान की हालत गंभीर होने के चलते शनिवार को उन्हें यहां मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वैसे उनकी हालत में रविवार को सुधार की भी बात कही गई। उनके एक रिश्तेदार मुकुल की ओर से यह जानकारी दी गई थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। यूपी के अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा से विधायक चुने जाने के बाद मंत्री बने चेतन चौहान भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने इसी साल फरवरी माह में एक बयान में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के रिश्तों की बहाली नहीं की जा सकती क्योंकि अभी हालत ऐसे नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान में सुरक्षा के लिहाज से स्थिति ठीक नहीं है। जब तक पाकिस्तान में आतंकवाद का साया है, दोनों देशों के बीच क्रिकेट संभव नहीं।