Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशनवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप

गाजियाबाद(हि.स.)। कविनगर थाना क्षेत्र के बमहैटा में शनिवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेजहत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि बमहैटा निवासी रिंकू यादव की शादी बुलंदशहर के आकाश यादव की बहन के साथ पिछले साल नवम्बर में हुई थी। आज आकाश यादव की बहन सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस पर आकाश यादव ने बताया कि शादी के दौरान उन्होंने अपनी बहन को हैसियत से कहीं ज्यादा दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे खुश नहीं थे।

आरोप है कि दहेज में नगदी व स्कॉर्पियो कार की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो वे लोग सोनू का उत्पीड़न करने लगे और उसके साथ आए दिन मारपीट होने लगी। जिसके चलते सोनू केवल एक बार 15 दिन और दूसरी बार 15 दिन ससुराल में रह पायी। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने जहर देकर सोनू की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular