Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयनई दिल्ली : कोरोना के गंभीर हालातों में छात्रों को बोर्ड परीक्षा...

नई दिल्ली : कोरोना के गंभीर हालातों में छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए कहना गैर जिम्मेदाराना – प्रियंका

नई दिल्ली । कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोनाकाल के इन गंभीर हालातों में छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए कहने पर सीबीएसई बोर्ड को फटकार लगाते हुए इसे छात्रों के प्रति गैर जिम्मेदार व्यवहार बताया है।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “सीबीएसई जैसे बोर्डों के लिए यह गैर-जिम्मेदाराना है कि छात्रों को मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर किया जाए। बोर्ड परीक्षाओं को या तो रद्द कर देना चाहिए या उन्हें पुनर्निर्धारित करें या फिर परीक्षाओं को इस तरह से आयोजित किया जाना चाहिए कि भीड़ से भरे केंद्रों पर बच्चों की शारीरिक उपस्थिति की आवश्यकता न पड़े।”
ज्ञात रहे कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षा के 1 लाख से अधिक छात्रों ने याचिकाओं पर हस्ताक्षर कर सरकार से मई में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने या उन्हें ऑनलाइन कराने का अनुरोध किया है।
हालांकि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं और परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular