Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशधनतेरस से सजे बाजार, सात दिन रहेंगे गुलजार

धनतेरस से सजे बाजार, सात दिन रहेंगे गुलजार

महंगाई का दिख रहा असर, उम्मीद से कम पहुंच रहे ग्राहक

कानपुर(हि.स.)। औद्योगिक नगरी कानपुर में धनतेरस के पर्व से बाजार सज चुके हैं और ग्राहक मनचाही चीजें खरीद भी रहे हैं। लेकिन इस बार महंगाई का असर बाजार में दिख रहा है और उम्मीद के मुताबिक ग्राहक बाजार में कम पहुंच रहे हैं। यहां के बाजार धनतेरस से लेकर एक सप्ताह यानी भैया दूज तक गुलजार रहेंगे।

धनतेरस पर्व पर खुशियां चहुंओर दिखने लगी है और अलसुबह से ही लोग घरों में पर्व की तैयारियों में जुट गये है। घरों और दुकानों के साथ बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई के साथ धन त्रयोदशी (धनतेरस) पर श्री समृद्धि की देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश के पूजन अर्चन की तैयारी चल रही हैं।

मान्यता है कि धनतेरस से लेकर भैया दूज तक की खरीददारी से साल भर घर धन धान्य से भरा रहता है। इसी के चलते ग्राहक अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीददारी की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही घरों पर साफ-सफाई भी चल रही है ताकि लक्ष्मी माता का आर्शीवाद भरपूर मिल सके। लेकिन इस बार महंगाई की मार लोगों के बीच देखने को मिल रही है और उसका असर बाजार में भी दिख रहा है। विजय नगर के दुकानदार अंकित मित्तल ने बताया कि महंगाई के चलते ग्राहक उम्मीद के मुताबिक नहीं आ रहे हैं, हालांकि बाजार उसी तरह से सजे हुए हैं।

किदवई नगर के दुकानदार अनुराग केकरवानी का कहना है कि पूजा अर्चना की सामग्री तो खूब बिक रही है लेकिन बड़ी सामग्री जो घरेलू काम में आती है उसकी बिक्री कम हो रही है, क्योंकि उसमें कीमत अधिक है। रावतपुर के दुकानदार आर के विश्नोई का कहना है कि दो साल बाद धनतेरस में बाजार गुलजार हुआ है, लेकिन महंगाई की मार से वह भी कमजोर पड़ा है। बताया कि कानपुर का बाजार धनतेरस से लेकर भैया दूज तक यानी एक सप्ताह गुलजार रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular