Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदो हिस्सों में बटी मालगाड़ी, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

कानपुर। कानपुर सेंट्रल से कासगंज जा रही मालगाड़ी के बीच अचानक एक बड़े जानवर के आ जाने के कारण कपलिंग टूटने से कई डिब्बे लेकर मालगाड़ी आईआईटी क्रासिंग तक पहुंच गई। ट्रेन का बाकी हिस्सा गोवा गार्डेन के पास ही छूट गया। कल्यानपुर और आईआईटी क्रॉसिंग के बीच हुए हादसे से रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। ड्राइवर ने मौके को देखते मालगाड़ी पर नियंत्रण पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मालगाड़ी की कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम भी खराब हो गया।कानपुर सेंट्रल से कासगंज जा रही मालगाड़ी की कपलिंग अचानक टूट जाने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। जिसे मालगाड़ी के इंजन के ड्राइवर ने बड़ी ही सुझबूझ से एक बड़े हादसे को होते-होते बचा लिया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी अपनी निर्धारित रफ्तार सीमा से अपने गंतव्य को जा रही थी। कल्यापुर से आईआईटी की ओर बढ़ी थी कि अचानक एक बड़े जानवर के आ जाने से वो मालगाड़ी में फंस गया, जिससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई थी। जिसकी वजह से कल्याणपुर क्रासिंग, 9 नम्बर क्रासिंग, गोवा गार्डन क्रासिंग व आईआईटी क्रासिंग तक दो घण्टे से ज्यादा क्रासिंग बन्द हो गई और भीषण वाहनों का जाम लग गया था। कपलिंग सही होने में अभी भी समय लग सकता है। वहीं खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन अधिकारी बात करने से बचते रहे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular