दो हादसों में दो मौतें
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में सोमवार को हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के छपिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फूलपुर तिराहे पर सोमवार को मसाला लादकर बिहार के सहरसा को जा रही एक डीसीएम ने एक मोटर साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया। छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि मृतक की पहचान बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बड़कुंइया गांव निवासी प्रीतम (35) पुत्र रामलौट के रूप में हुई है। उसका हाल ही में विवाह हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। मृतक के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी घटना भी आज पूर्वान्ह गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर झिलाही व मोतीगंज रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। यहां मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से एक रेल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। रेलवे के क्षेत्रीय अवर अभियंता रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि मृतक राम सिंगार (58) गैंग संख्या 20 में ट्रैक मैन के पद पर तैनात था। आज सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल मनकापुर से सहायक उप निरीक्षक आनंद मोहन सिंह व मोतीगंज थाने के उप निरीक्षक त्रिपुरारी ओझा मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जेई ने बताया कि परिवार को सूचना भेज दी गई है।