दे​वरिया बालिका गृहकांड : सीबीआई ने जारी किया नोटिस, कैम्प कार्यालय में हो रही पूछताछ

देवरिया (हि.स.)। बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने रविवार को इस मामले से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। अब तक सीबीआई की टीम दो दिनों में लगभग 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें देवरिया और कुशीनगर जिले के रहने वाले लोग शामिल है। 

सीबीआई की दो सदस्यीय टीम एक सप्ताह से जनपद में डेरा डाले हुए और एसआईटी की जांच में दर्ज नामों के व्यक्तियों को बुलाकर पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है। एसआईटी ने भी मामले में सैकड़ों लोगों से पूछताछ किया था। इसमें बालिका गृह में कार्य करने वाले कर्मचारी, बालिका गृह में आने जाने वाले लोग, पुलिस कर्मी और डॉक्टरों शामिल है। 

इससे पहले नौ अक्टूबर को चार महिला कर्मचारी और 10 अक्टूबर को तीन दर्जन महिला और पुरुष से इस मामले में पूछताछ की थी। रविवार की सुबह सीबीआई की टीम मामले से जुड़े अन्य लोगों को नोटिस देने के लिए रवाना हो गयी। देर शाम वापस सिचाई विभाग के कैंप कार्यालय पर वापस लौटी। इस प्रकरण से जुड़े लोगों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है। टीम के सदस्य देर रात तक बयानों के आधार पर इसकी जांच आगे बढ़ा रही हैं। बालिका गृह कांड में कुछ पुलिस कर्मियों से भी आने वाले दिनों में पूछताछ हो सकती है। 

error: Content is protected !!