देश की आजादी में 8 अगस्त का बहुत बड़ा योगदान: पीएम मोदी
– पीएम मोदी ने किया ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1942 में गांधीजी की अगुवाई में आजादी का जन आंदोलन शुरू किया गया था। अग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगाया था।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस एतिहासिक दिवस पर राजघाट के समीप राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र का लोकार्पण बुहत प्रासंगिक है। यह केन्द्र बापू के स्वच्छागृह के प्रति 130 करोड़ भारतीयों की श्रद्धांजलि, कार्याजंलि है। पूज्य बापू स्वच्छता में स्वराज का प्रतिबिंब देखते थे। वे स्वराज के स्वप्न का एक मार्ग स्वच्छता को भी मानते थे।
उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि स्वच्छता के प्रति बापू के आग्रह को समर्पित एक आधुनिक स्मारक का नाम अब राजघाट के साथ जुड़ गया है। इस केन्द्र में सत्याग्रह की प्रेरणा से स्वच्छागृह की यात्रा को आधुनिक तकनीक से दर्शाया गया है। स्वच्छता रोबोर्ट यहां आए बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। आज विश्व के लिए गांधीजी से बड़ी प्रेरणा नहीं हो सकती। गांधीजी के जीवन और उनके दर्शन को अपनाने के लिए पूरी दुनिया आगे आ रही है। बीते वर्ष दुनिया में गांधीजी की जो 150वीं जयंती मनाई गई, वह अभूतपूर्व था।