Tuesday, January 13, 2026
Homeराज्यदिल्ली : सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

दिल्ली : सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

अश्वनी शर्मा
नई दिल्ली (हि.स.)। देशभर में सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा। राजधानी दिल्ली में जिस तरीके से कोरोना वायरस तेजी बढ़ रहा है, उसे रखते हुए होली के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे। साथ ही कोविड-19 नियमों का भी पालन करवाया जाएगा। 
एक तरफ दिल्ली पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त नजर रहेगी, तो दूसरी तरफ कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। 
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने शनिवार को बताया कि सोमवार को होली का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा। दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है कि सार्वजनिक स्थलों पर होली नहीं मनाई जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर होली न खेलें। 
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार घर में ही होली का त्यौहार मनाएं। इसके बावजूद अगर कोई नियम का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक स्थान पर होली खेलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
ट्रैफिक पुलिस रहेगी मुस्तैद
ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार, सोमवार को होली के मौके पर ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए बड़ी संख्या में यातायात पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे। उनकी नजर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले, जिगजैग करते हुए गाड़ी चलाने वाले आदि पर होगी।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले, ट्रिपल राइडिंग करने वाले, बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले एवं दोपहिया पर स्टंट करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए दिल्ली के विभिन्न इंटरसेक्शन पर खास तौर से टीमे तैनात की जाएंगी। इसके लिए स्पेशल टीम में ट्रैफिक पुलिस, पीसीआर और लोकल पुलिस के जवान शामिल होंगे। 
संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी ने बताया कि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी और उनके ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित करने का भी प्रावधान है। अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ मिलता है तो उसके परिजनों या गाड़ी के मालिक के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है। 
इन नियमों का करना होगा पालन
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, तय गति सीमा से तेज गाड़ी न चलाएं, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें, किसी के साथ रेस ना लगाएं, दुपहिया पर चलते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, ट्रिपल राइडिंग ना करें, खतरनाक ढंग से गाड़ी ना चलाएं, नाबालिग गाड़ी न चलाएं, दोपहिया पर स्टंट ना करें, घर में ही रहकर होली मनाएं, फेस मास्क अवश्य पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular