दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार
देशभर में कुल सात लाख से ज्यादा मरीज
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1379 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई। एक लाख से ज्यादा मरीजों के मामले में दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर है। वहीं, देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात लाख से ज्यादा हो चुका है। दिल्ली सरकार के अनुसार, राजधानी में कुल कोरोना के मरीज 1,00,823 हो चुके हैं। इसमें से 72,088 लोग रिकवर कर चुके हैं, जबकि 25,620 एक्टिव मामले हैं। एक दिन में 48 नई मौतें हुई हैं। दिल्ली में अब तक 3,115 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। ताजा आंकड़ों की मानें तो, सोमवार शाम सवा सात बजे तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 705,161 हो चुके हैं। इसके अलावा मृतकों की संख्या बढ़कर 19,793 हो गई है। अभी तक देश में 430,260 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।
दिल्ली से पहले महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने एक लाख कोरोना मरीजों का आंकड़ा पार कर लिया था। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अभी तक राज्य में दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में कोविड 19 मरीजों की कुल संख्या 1,14,978 पहुंच चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,827 नए मामले और 61 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 208 मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर राज्य में 6,491 हो गया है। अभी तक 4,494 लोग रिकवर कर चुके हैं और 169 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया की बात करें तो, अभी तक 11,603,648 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 537,707 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 6,568,807 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।