दर्शको का दावा ‘केबीसी-13’ में पूछा गया ‘संसद बैठक’ पर गलत सवाल, प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने दी सफाई

इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति 13 को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच शो के लेटेस्ट एपिसोड में पूछे गए एक सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस सी छिड़ गई है, जिसके बाद उस सवाल पर शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी सफाई पेश की है।

दरअसल, इस शो के सोमवार के एपिसोड में पूछे गए सवालों में से एक के ‘गलत’ जवाब को सही दिखाया गया था। व्यूअर ने यह भी कहा कि सवाल ही ‘गलत’ था। इसपर सिद्धार्थ ने रिप्लाई दिया और लिखा कि ‘कोई गलती नहीं थी’। सोमवार को शो की कंटेस्टेंट ‘दीप्ति तुपे’ से केबीसी 13 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने प्रश्न पूछा कि- “आम तौर पर भारतीय संसद की हर बैठक इनमें से किसके साथ शुरू होती है?” सही उत्तर ‘प्रश्नकाल’ दिखाया गया।

वहीं अब इसे लेकर शो के एक व्यूवर ने इसी प्रश्न का स्क्रीनशॉट लिया और सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि, “@केबीसीसोनी के आज के एपिसोड में गलत सवाल-जवाब। टीवी पर कई सेशन फॉलो कर चुका हूं। आम तौर पर #लोकसभा में बैठक की शुरुआत शून्यकाल से होती है और #राज्यसभा में बैठक की शुरुआत प्रश्नकाल से होती है। उन्होने अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ बसु और लोकसभा सेकेट्रिएट को टैग करते हुए लिखा कि, कृपया इसकी जांच कराएं। वहीं अब व्यूवर के इस सवाल के जवाब में शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बासु ने जवाब देते हुए लिखा- “कोई गलती नहीं है। कृपया अपने लिए लोकसभा और राज्य सभा के सदस्यों की हैंडबुक देखें। दोनों सदनों में, जब तक अध्यक्ष/अध्यक्षा द्वारा निर्देशित नहीं किया जाता है, पारंपरिक रूप से बैठकें प्रश्नकाल से शुरू होती हैं, उसके बाद शून्यकाल होता है।’ इसके बाद व्यूवर ने इसके जवाब में लिखा-मिस्टर बसु, आपके रिप्लाई के लिए धन्यवाद। मैंने लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइटों पर दी गई जानकारी को क्रॉस चेक किया। दो स्क्रीनशॉट इस बात की गवाही देते हैं कि प्रश्न और उत्तर दोनों गलत थे। बता दें कि राज्यसभा की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होती है। व्यूअर ने अपनी पोस्ट के साथ स्क्रीनशॉट भी अटैच किए।

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति 13 को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। शो ने इस साल अपने 21 साल पूरे कर लिए है।

error: Content is protected !!