डॉलर का लालच देकर युवक से ठगी

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में दो महिलाओं ने अपने साथी के साथ मिलकर एक टैक्सी चालक को डॉलर का लालच दिखाकर दो लाख रुपये ठग लिये। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित इंद्रजीत (35) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वारदात के दौरान आरोपी पीड़ित को डॉलर के बदले कागज की रद्दी और साबुन की टिकिया थमाकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस के मुताबिक पीड़ित इंद्रजीत परिवार के साथ बाहरी दिल्ली में रहता है। वह टैक्सी चलाता है। सोमवार को उसके पास एक अन्य टैक्सी चालक अतुल का फोन आया। अतुल ने बताया कि एक अन्य टैक्सी चालक संदीप बाराखंभा से एक महिला को न्यू उस्मानपुर छोड़कर ‌आया था। वहां उसे एक अन्य महिला व युवक मिले। तीनों ने संदीप को बताया कि उनके पास भारी मात्रा में डॉलर हैं। वह डॉलर उसको दे सकते हैं, बदले में उन्हें भारतीय ‌मुद्रा चाहिए। आरोपियों ने संदीप को एक डॉलर दिया जो बाजार में चल गया। आरोपियों ने अपना फोन नंबर देकर संदीप से कहा कि यदि वह दो लाख रुपये देगा तो बदले में उसे चार लाख रुपये के डॉलर दे देंगे। संदीप के पास चूंकि रुपये नहीं थे। इसलिए अतुल ने इंद्रजीत को कॉल किया। डॉलर की बात सुनकर इंद्रजीत फौरन तैयार हो गया। मंगलवार को संदीप और अतुल ने इंद्रजीत को कॉल कर तीसरे पुश्ते न्यू उस्मानपुर बुलाया। बाद में महिला को कॉल किया गया। थोड़ी देर में दो महिलाएं एक लड़के साथ वहां पहुंची। एक थैलै में डॉलर की गड्डी दिखाकर इंद्रजीत से रुपयों का बैग लेकर आरोपियों ने डॉलर का बैग उन्हें दे दिया। बाद में वह रुपये लेकर फरार हो गए। इंद्रजीत, सदीप और अतुल ने बैग में देखा तो उसमें कागज की रद्दी और साबुल की ‌टिकिया थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 

error: Content is protected !!