टाइपिस्ट हत्या काण्ड के दो मुख्य हत्यारोपी पहुंचे जेल
फिरोजाबाद। थाना मटसेना पुलिस ने कुछ माह पूर्व दबरई स्थित सीएमओ कार्यालय के समीप हुई टाइपिस्ट की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा है।
थाना उत्तर के टापा खुर्द निवासी हरीश पुत्र कालीचरण जनपद न्यायालय परिसर में टाइपिस्ट का कार्य करता था। कुछ माह पूर्व वह काम समाप्त कर घर लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे। थाना मटसेना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर 2 हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जवकि हत्या के मामले में फरार दो आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर थे।
थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने बताया कि हत्या में वांछित दोनो मुख्य आरोपी सचिन पुत्र सुनील निवासी सत्य नगर व यतेंद्र पुत्र हरेन्द्र निवासी टापा खुर्द को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने हरीश की हत्या का जुर्म कबूल किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी कुख्यात शूटर है। उन्होंने हरीश की हत्या पूर्व में हुई एक हत्या का बदला लेने के लिये की थी।