Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजली कार में मिली दो अज्ञात लाशें, जलाकर मारने की आशंका

जली कार में मिली दो अज्ञात लाशें, जलाकर मारने की आशंका

हरदोई(हि.स.)। कोतवाली शाहाबाद के एक गांव के बगीचे में बुधवार को जली कार में दो लाशें मिली। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास में जुट गई है। प्रथमदृष्टया इन्हें जिंदा जलाया गया है।

कोतवाली शाहाबाद के ग्राम करीमनगर के असद खां के बाग में बुधवार की सुबह एक कार जलती हुई दिखाई दी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक कार और उसमें सवार दो युवकों की जलकर मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल यादव, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतकों की पहचान न होने पर अज्ञात में पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अम्बरीष

RELATED ARTICLES

Most Popular