छोटे व मझोले उद्यमियों के उत्पादांे को प्रमोट करेगा एक्सपोर्ट बाजार
गाजियाबाद (हि.स.)। छोटे व मझोले उद्यमियों के उत्पादों को देश के अन्दर ही बढ़ावा देने के लिए एक्सपोर्ट बाजार खोले जा रहे हैं। शुक्रवार को राजनगर एक्टेंशन में प्रदेश के राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने एक्सपोर्ट बाजार का उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल द्वारा प्रायोजित एवं कैरोल इफ्रास्ट्रक्चर के तत्वावधान में लगाए जा रहे इस एक्सपोर्ट बाजार अनेक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। तीन महीने तक चलने वाले इस प्रदर्शनी बाजार मंे स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने एक खाने के स्टाॅल से खरीदारी भी की। अतुल गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार का उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना है। ज्यादा से ज्यादा व्यापार देश के अन्दर ही संचालित हो। जिससे देश का उद्यमी मजबूत और आत्मनिर्भर बन सके। इसी कड़ी में इस बाजार की शुरूआत की गयी है। उन्हांेने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट की कामयागी के बाद दूसरे जिलों में भी ऐसे बाजार खोले जाएंगे। एक्सपोर्ट बाजार में एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत चिन्हित जनपदों के हस्तशिल्प उत्पाद जैसे मुरादाबाद का पीतल, सहारनपुर का लकड़ी फर्नीचर, आगरा का मार्बल, फिरोजाबाद की चूड़ियों सहित प्रदेश के बाहर के निर्यातकों द्वारा तैयार माल भी इस एक्सपोर्ट बाजार में बिक्री के लिए स्टाॅल लगाए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली के मशहूर बंगाली समोसे, बुलंदशहर की मटरा, मुरादाबाद की दाल, गुजरात का थंब ढोकला, महाराष्ट्र का रगड़ा, पंजाब का पालक पुलाव एवं चुरचूर नान आदि स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाॅल भी लगाए गए हैं।