चौकी इंचार्ज पुष्पा देवी पर वसूली का आरोप, जांच के आदेश

जौनपुर (हि.स.)। सड़कों पर ठेले, खुमचे और छोटे दुकानदारों से चौकी इंचार्ज वसूली करती है। सोशल मीडिया के ट्वीटर पर मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडीजी जोन ने एसपी को  मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि कुछ लोगों ने जौनपुर पुलिस व अन्य पुलिस अधिकारियों के ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर राज कॉलेज चौकी इंचार्ज पुष्पा देवी के खिलाफ शिकायत की है। उन पर यह आरोप लगा है कि चौकी इंचार्ज ठेले, खुमचे व छोटे दुकानदार से अवैध वसूली करती है। रुपए न देने पर वह उनके साथ गलत व्यवहार करती है। इस मामले में राजपत्रित अधिकारी से जांच करने के आदेश एडीजी जोन ने दिए हैं। अगर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कोई भी सबूत पाया जाता है तो उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। 

error: Content is protected !!