चेन्नई सुपरकिंग्स की हार का सिलसिला जारी, सनराइजर्स सात रनों से जीता
खेल डेस्क
नई दिल्ली! दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सात रनों से हरा दिया। हैदराबाद के 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए थे।
आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलकर विश्व कप 2011 फाइनल समेत कई मौकों पर भारतीय टीम को जीत दिला चुके धोनी गर्मी से परेशान नजर आए। उन्होंने शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन आखिर में चूक गए। आखिरी दो ओवर में चेन्नई को 44 रन चाहिए थे। 19वें ओवर की पहली गेंद पर यॉर्कर डालने के बाद भुवनेश्वर कुमार की मांसपेशी में खिंचाव आ गया। खलील अहमद ने वह ओवर पूरा किया जिसमें धोनी ने एक छक्का भी जड़ा। आखिरी ओवर समाद में डाला जिसमें चेन्नई को 28 रन चाहिए थे। पहली ही गेंद वाइड रही जिस पर चार रन भी निकल गए। दूसरी गेंद पर धोनी ने चौका लगाया, लेकिन अगली तीन गेंदें बेहतरीन रही। आखिरी गेंद पर सैम कुरेन ने छक्का जड़ा, लेकिन मैच तब तक हाथ से निकल चुका था। पिछले मैच में ’मैन ऑफ द मैच’ रहे राशिद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिए।
प्रियम और अभिषेक ने सनराइजर्स को शुरुआती झटकों से निकालकर पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया। शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद गर्ग ने नाबाद 51 और अभिषेक ने 31 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। सनराइजर्स ने आखिरी चार ओवर में 53 रन जोड़े। आखिरी ओवरों में चेन्नई के ढीले क्षेत्ररक्षण का भी सनराइजर्स को फायदा मिला। चेन्नई ने अभिषेक को दो बार जीवनदान दिया।