चिकित्सक और सभी विभाग धैर्यपूर्वक एवं शालीनता से कोरोना संकट पर काबू पाने में करें मदद — जिलाधिकारी

वाराणसी। वाराणसी में कोरोना संक्रमण के लगातार फैलाव को देख जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने चिकित्सकों और सभी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों को खास निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग धैर्यपूर्वक एवं शालीनता से कोरोना संकट पर काबू पाने में मदद करें। 
जिलाधिकारी बुधवार को पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने के बाद चिकित्सकों संग वार्ता कर रहे थे। बैठक में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने डीएम को बताया कि यहां 12 एचएफएनसी मशीन, 10 सेक्शन मशीन वर्तमान में है। 31 वेंटिलेटर, 4 ग्लूकोमीटर, 33 मल्टीपैरा मानीटर, 1-1 एक्स-रे मशीन व ईसीजी मशीन, 20 इन्फ्यूशन मशीन है, जिनका उपयोग कोरोना मरीजों के ईलाज में किया जा रहा है। 
जिलाधिकारी ने आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी सवाल किया। पूछा कि मरीजों की इलाज में और क्या—क्या चाहिए। सीएमएस ने पल्स आक्सी मीटर, इनाक्सापेरिन व रेमिडीशिविर दवा पर्याप्त मात्रा में मंगाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने एचएफएनसी मशीन विधायक निधि से मंगाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। चिकित्सकों ने बताया कि मरीज का निर्धारित समयांतराल पर चेकअप कर दवाईयां दी जा रही है। इसके लिए निर्धारित प्रोफार्मा पर उपचार आदि के बारे में अंकित किया जा रहा। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि चेस्ट इंफेक्शन की संभावना अधिक होती है, इसलिए सभी का एक्सरे किया जाय तथा मृत्यु दर को कम करने के लिए जो भी दवा या इलाज की जरूरत है उसे अपनायें। 
उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरा तत्काल लगवायें जिससे मरीजों की 24 घंटे निगरानी हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल में 41 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें 5 मरीज एचएफएनसी में थे। भर्ती मरीजों में 23 को आक्सीजन दिया जा रहा है तथा 2 मरीज की प्लाजमा थेरेपी हो रही है।

error: Content is protected !!