Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर : सम्भावित चुनावी रैलियों के लिए स्थानों का हुआ चयन

गोरखपुर : सम्भावित चुनावी रैलियों के लिए स्थानों का हुआ चयन

– सर्वाधिक खजनी में 19 और सबसे कम पिपराइच में 04 स्थान चिन्हित

गोरखपुर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नए गाइडलाइन को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने नेताओं की सम्भावित रैलियों के लिए स्थानों को निर्धारित कर दिया है। चिह्नित कुल स्थानों में सर्वाधिक खजनी में 19 और सबसे कम पिपराइच में 04 स्थान चिन्हित हुए हैं।

नामांकन खत्म होने के बाद अब नेताओं की रैलियों होनी हैं। जिला निर्वाचन ने इन रैलियों के सम्भावित 81 स्थानों को चिह्नित किया है। यह स्थल विधानसभावार हैं। रैली स्थालों को चिन्हित करने के साथ ही उनकी क्षमता भी घोषित की है।

जिन 81 जगहों को रैलियों के लिए चिन्हित किया गया है, उन स्थलों पर 200 से लेकर दो लाख तक की भीड़ इकट्ठा की जा सकती है। जिला निर्वाचन ने किसी भी स्थान पर उसकी क्षमता से अधिकतम 30 फीसदी लोगों को ही आमंत्रित करने की छूट दी है। इससे अधिक बुलाने पर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन माना जाएगा।

ये हैं चिह्नित स्थल

सदर में बनाए चिन्हित किए गए स्थलों में रेलवे स्टेडियम, फर्टिलाइजर ग्राउंड, चंपा देवी और रीजनल स्टेडियम समेत छह जगह जनसभा के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण में खोराबार खेल का मैदान, आदर्श इंटर कॉलेज बेलवार आदि शामिल हैं।

विधानसभा शहर के चिन्हित स्थल

चंपादेवी पार्क की क्षमता 50 हजार है। इसी तरह से दिग्विजय नाथ पार्क की 20 हजार, सैयद मोदी स्टेडियम की एक लाख, फर्टिलाइजर ग्राउंड की दो लाख, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड की 20 हजार, रीजनल स्टेडियम की 20 हजार की क्षमता है। ऐसे ही ग्रामीण विधानसभा में खोराबार खेल के मैदान की क्षमता 10 हजार, जंगल सिकरी नेजली की क्षमता 20 हजार, आदर्श इंटर कॉलेज की 20 हजार, जूनियर हाई स्कूल भौवापार की 05 हजार है। इधर, पिपराइच विधानसभा के चयनित स्थलों में पटेल स्मारक इंटर कॉलेज 50 हजार, ताज पिपरी 20 हजार, कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज 30 हजार, एमपी इंटर कॉलेज जंगल धूषण 200 लोगों की क्षमता वाले स्थल शामिल हैं।

कैम्पियरगंज विधानसभा स्थित बीआर अम्बेडकर इंटर कॉलेज की क्षमता 50 हजार, जेपी इंटर कॉलेज की 2500, बापू इंटर कॉलेज की 2800 और किसान इंटर कॉलेज 1900 क्षमता वाले स्थल हैं।

खजनी विधानसभा में भी रैलियों के लिए स्थलों का चयन किया गया है। इनमें एपी गुप्ता इंटर कॉलेज 400, कुसुम इंटर कॉलेज 300 और 17 अन्य इंटर कॉलेज (कुल क्षमता) 17000 क्षमता वाले हैं। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सरैया चीनीमिल स्टेडियम की क्षमता 7 हजार और आठ अन्य विद्यालय ग्राउंड्स 32 हजार 500 क्षमता वाले स्थान हैं।

चिल्लूपार के नेशनल इंटर कॉलेज समेत 10 स्थलों का चयन हुआ है। इनकी कुल क्षमता 62 हजार बताई जा रही है। इसी तरह बांसगांव विधानसभा क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज समेत 18 स्थल (71 हजार) और सहजनवा विधानसभा के मुरारी इंटर कॉलेज समेत 16 स्थल (कुल क्षमता 45 हजार) का चयन किया गया है।

आमोद

RELATED ARTICLES

Most Popular