गोण्डा से लौटाया गया अयोध्या ले जाया जा रहा कोरोना संक्रमित का शव

संवाददाता

श्रावस्ती। कोरोना पॉजिटिव का अंतिम संस्कार करने के लिए अयोध्या ले जाये जा रहे शव को गोण्डा से वापस लौटाया गया। इसके साथ ही गांव में पांच लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। विकास खंड इकौना के ग्राम तेंदुआ पंडित निवासी एक व्यक्ति दिल्ली में किसी मंदिर में पुजारी था। वह 15 दिन पूर्व दिल्ली से वापस अपने गांव आया था। तभी से तबियत खराब थी। इससे परिवार के लोगों ने इकौना के एक नर्सिंग होम में दवा करायी। लेकिन कोई सुधार न होने पर गोंडा के किसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया फिर भी राहत नहीं मिली तो परिजनों ने केजीएमयू लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल में जांच के दौरान उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अस्पताल में मौत के बाद परिजन शव लेकर तेंदुआ पंडित पहुंचे और रविवार सुबह अंतिम संस्कार करने के लिए अयोध्या ले जाने लगे। इस बीच लखनऊ से सीएमओ को रिपोर्ट मिली कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था। इस पर इकौना सीएचसी अधीक्षक डा. अजय कुमार मिश्र व श्रावस्ती चौकी प्रभारी किसलय मिश्र मौके पर पहुंच गए। तब तक शव गोण्डा के इटियाथोक पहुंच गया था। पुलिस ने परिजनों के मोबाइल पर बात करके शव को वापस गांव लौटा लिया। इसके बाद पांच लोगों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया। अधीक्षक ने बताया कि परिजनों के अलावा जो लोग मृतक को देखने या अंतिम संस्कार में भाग लेने आए हैं उनकी सब की सैंपलिंग करायी जा रही है। सभी लोगों को होम क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!