गोण्डा लखनऊ के बीच मेमू गाड़ियों का संचलन अभी नहीं

संवाददाता

गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे से जुड़ी जनहित में विभिन्न सुझावों को महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर द्वारा गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर निराकरण करने का प्रयास किया गया। शेष सुझाव को रेलवे बोर्ड भारत सरकार की सेवा में प्रेषित कर दिया गया। जेडआरयूसीसी मेम्बर पंकज कुमार श्रीवास्तव को महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर द्वारा आयोजित 108वीं बैठक में आमंत्रित किया गया था, जिसमें मेरे द्वारा कई सुझाव दिये गये। बैठक के उपरान्त उन सुझावों पर अमल करते हुए महाप्रबन्धक कार्यालय द्वारा भेजे गये पत्र में गोण्डा जंक्शन में वाशिंग पिट लाइन एवं कोचिंग काम्पलेक्स के निर्माण हेतु संज्ञान में ले लिया गया है। गोण्डा से लखनऊ के मध्य मेमू गाड़ियों का संचालन मल्हौर स्टेशन पर मेमू शेड बनाये जाने तथा शेड बन जाने के उपरान्त रेक उपलब्ध कराने के पश्चात किया जायेगा। मण्डल मुख्यालय का प्रमुख एवं आदर्श स्टेशन गोण्डा जंक्शन है। यहां पर 12565/12566, 12203/12204, 19601/19602, 22411/22412, 12407/12408, 22551/22552 तथा 12557/12558 के अतिरिक्त लगभग सभी गाड़ियों का ठहराव किया जायेगा। बहराइच से नानपारा-नेपालगंज रोड आमान परिवर्तन कार्य हेतु रेलवे बोर्ड से स्वीकृति प्राप्त हुई है। बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड को बड़ी लाइन में परिवर्तित करने हेतु डीपीआर तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। मनकापुर कटरा के मध्य टिकरी हाल्ट को क्रासिंग स्टेशन बनाने हेतु कार्य प्रगति पर है। टिकरी क्रासिंग स्टेशन चालू होने के उपरान्त नवाबगंज को क्रासिंग स्टेशन बनाने के औचित्य पर विचार किया जायेगा। करनैलगंज रेलवे स्टेशन परिसर की खाली पड़ी रेलवे भूमि पर शीघ्र अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने जनहित में समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक में दिये गये सुझावों को मानने तथा निराकरण हेतु प्रयासरत सभी पूर्वोत्तर रेलवे से सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

error: Content is protected !!