गोण्डा : भाई ने भाई पर कर दिया जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
गोंडा । जिले में एक भाई ने दूसरे भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान एक भाई की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे भाई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गौरा के छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम महरा में दो भाइयों हरिपाल और रामकृपाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों को गंभीर चोटें भी आईं। इसी बीच हरिपाल ने रामकृपाल पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गांव वालों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने रामकृपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि हरिपाल को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक के बेटे सुजीत की तहरीर पर पुलिस ने हरिपाल के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, इधर हरिपाल की हालत भी गंभीर बनी हुई है।