Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरगृह कर के संबंध में उद्योग व्यापार मंडल उतरौला के अध्यक्ष शिवकुमार...

गृह कर के संबंध में उद्योग व्यापार मंडल उतरौला के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मिले

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर) नगर पालिका क्षेत्र में नए नियम के तहत प्रस्तावित गृह कर को निरस्त कर पुराने नियमानुसार गृह कर लिए जाने की मांग उद्योग व्यापार मंडल उतरौला अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने इस संबंध में अधिशासी अधिकारी राजमणि , व चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता को बताया कि नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा मकानों व दुकानों के वर्ग फिट एवं वर्ग मीटर के आधार पर कर लेने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नगर क्षेत्र के मकानों और दुकानों के सर्वे का कार्य भी चल रहा है। लोगों से उनके मकानों, दुकानों व खाली पड़ी जमीन की लंबाई चौड़ाई कमरों की संख्या आदि की जानकारी संबंधित प्रपत्र पर भरवाए जा रहे हैं। नगर क्षेत्र में निम्न और मध्यम वर्गीय लोग जीवन यापन करते हैं। ऐसे लोग नई व्यवस्था के तहत भारी भरकम कर देने में असमर्थ हैं। स्नायु व्यवस्था को लेकर नगरवासी और व्यापारियों में काफी नाराजगी भी है। गुरविंदर सिंह,अर्जुन गुप्ता, उमानंद गुप्ता,मनोज कसेरा,जयप्रकाश गुप्ता,अमित कुमार, पवन गुप्ता,प्रीतपाल सिंह,वेदप्रकाश ,आशीष कसौधन एडवोकेट,अभिषेक गुप्ता,नीरज गुप्ता,आदि व्यापारी मौजूद रहे/

RELATED ARTICLES

Most Popular