गाजियाबाद में तत्कालीन सीओ ने पुलिस इंस्पेक्टर से लगाई अपनी सुरक्षा की गुहार


गाजियाबाद (हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार को लोनी के सर्किल आफीसर रहे राज कुमार पांडेय के सोशल मीडिया पर तीन ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । इस ऑडियो में राजकुमार पांडेय ने लोनी के इंस्पेक्टर बिजेंद्र भड़ाना को वर्दी धारी माफिया बताते हुए अपनी रक्षा की गुहार पुलिस के उच्चाधिकारियों से लगाई है। एसएसपी कलानिधि ने मामले का संज्ञान लेकर एसपी क्राइम को जांच सौंपी है। सोशल मीडिया पर लोनी सर्किल में तैनात रहे पूर्व सीओ राजकुमार पांडेय की ओर से लगाये गये इस गंभीर आरोपों में इस्पेक्टर को रेपिस्ट बताया गया है। राजकुमार पांडे की ओर से जारी ऑडियो में कहा गया है कि ऐसे वर्दीधारी माफिया से उन्हें बचाओ। उनका कहना है कि लोनी के क्षेत्राधिकारी रहते समय उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। थानाप्रभारी की शिकायत जब उनके पास आई तो इस बारे में उन्होंने बिजेंद्र भड़ाना से बात की,लेकिन आरोपित एसएचओ भड़ाना ने जीडी में फर्जी एंट्री करके उन्हें भी जेल भेजने की धमकी दे दी। राजकुमार पांडेय का कहना है कि इस बारे में उन्होंने एसएसपी और एसपी देहात से कई बार संपर्क किया और सारी बात से अवगत कराया गया। लेकिन मामले में एसएचओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। बल्कि उल्टा उनका डीओ लिख दिया गया जिसके बाद उनका ट्रांसफर महोबा हो गया। सीओ ने ऑडियो में कहा है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद से गाजियाबाद केअस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान सीओ के साथ ही अब एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जोकि एसएचओ लोनी पर गंभीर आरोप लगा रही है। मामले से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गयी है । 

error: Content is protected !!