गाजियाबाद : पहलवानों के समर्थन में भाकियू ने प्रदर्शन किया

गाजियाबाद(हि.स.)। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे आंदोलन में शामिल पहलवानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

इस अवसर पर चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार बृजभूषण को बचा रही है और देश के पहलवानों का उत्पीड़न कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इससे पहले विजेंद्र के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के कई नेता कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और बृजभूषण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें आंदोलनरत पहलवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन व आंदोलन चलाने की अनुमति देने व बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह, जिला प्रभारी जय कुमार, युवा जिलाध्यक्ष छोटे चौधरी, महेंद्र सिंह, चौधरी यशवीर सिंह, वेद पाल मुखिया, कुशल वीर सिंह गुलिया, मलिक फकरू प्रधान समेत कई पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

फरमान

error: Content is protected !!