Tuesday, January 13, 2026
Homeराज्यगहरी खाई में गिरी पिकअप, सगे भाइयों समेत तीन की मौत

गहरी खाई में गिरी पिकअप, सगे भाइयों समेत तीन की मौत

राज्य डेस्क

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोलन-यशवंतनगर-सोलन सड़क पर हुए एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद सोलन से चौपाल की ओर जा रही पिकअप (एचपी 63-1999) श्लैच पुल के समीप 150 मीटर गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही फटी पटेल पुलिस चौकी को भी संपर्क किया।
हादसे में चालक राकेश (32) और उसके भाई राजेश (38) पुत्र चेतराम निवासी बझाशला तहसील ठियोग, जिला शिमला और इसी के साथ लगते सौंथल गांव के रहने वाले हरिवल्लभ शर्मा (40) पुत्र बद्रीनाथ शर्मा की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाला और सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया। तीनों लोग सोलन मंडी में नगदी फसल बेचने के बाद घर लौट रहे थे। दोपहर बाद करीब सवा एक बजे पिकअप श्लैच के समीप पहुंची तो चालक अचानक संतुलन खो बैठा और वाहन साथ लगते गहरे खड्ड में जा गिरा। पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने शवों को गहरी खाई से निकाला। उधर, डीएसपी राजगढ़ भीष्म सिंह ठाकुर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने प्रशासन की ओर से मृतक के परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular