कोविड ने फिर पकड़ी रफ्तार, जिले में 37 सक्रिय मरीज

ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर निःशुल्क लगाई जा रही है कोविड टीके की प्रीकाशनरी डोज

एहतियाती डोज ही कोविड संक्रमण से बचाव का बेहतर तरीका, जरूर लगवाएं इसे : सीएमओ

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गयी है। ऐसे में बेहतर है कि कोविड-19 गाइड लाइन का पालन किया जाए और सभी पात्र लोग कोविड टीके की एहतियाती डोज लगवायें, जिससे संक्रमण के खिलाफ समुदाय में सुरक्षा कवच पुनः बन सके। सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसीलिये इसकी रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सभी को अपने स्तर से सतर्क रहना होगा। अगर किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो कोविड पॉजिटिव पाया गया है और आपको खुद में लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो घर के अन्य सदस्यों से खुद को तुरंत अलग कर लें। अपने हाथ नियमित रूप से साबुन-पानी से धुलें और दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन अवश्य करें। उन्होंने जनसामान्य से अपील किया है कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लोग प्रीकाशनरी डोज लगवाकर संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि पात्र लोगों को एहतियाती डोज लगाने के लिए गांवों में सत्र लगाए जा रहे हैं। आशा-आंगनबाड़ी घर-घर जाकर ड्यू लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। सभी सीएचसी पर संचालित कंट्रोल रूम से ड्यू लाभार्थियों को फोन करके टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है। आईसीडीएस, शिक्षा व अन्य विभागों के सहयोग से कार्यालयों और विद्यालयों में सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में 20.47 लाख लोगों को प्रीकाशनरी डोज लगाए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 18 अगस्त तक 02.28 लाख डोज लगाई जा चुकी है। प्रीकाशनरी डोज की सेवा सभी सरकारी चिकित्सा इकाईयों और टीकाकरण सत्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। डीएआईओ अरविन्द कुमार ने कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन ही है, इसलिए टीका लगवाने में बिल्कुल देरी न करें। वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है। टीकाकरण ही है, जिसने कोरोना की गंभीरता को कम किया है। टीका लगने के बाद संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता कम पड़ रही है। अधिकतर लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं। सीएचसी काजीदेवर के ग्राम रुद्रपुर विसेन में लगे टीकाकरण सत्र पर 59 वर्षीय रामदास सिंह ने प्रीकाशनरी डोज लगवाने के बाद बताया कि मैंने टीके की तीनों डोज लगवाकर अपना टीकाकरण पूरा कर लिया है। तीनों बार मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ। मैं खुश हूँ कि कोरोना से देश की लड़ाई में मुझे योगदान देने का मौका मिला। रामदास सिंह ने आमजन से अनुरोध किया कि पात्र होते ही टीका जरूर लगवायें। टीके से कोई परेशानी नहीं होती है। टीकाकरण सत्र का आयोजन एएनएम मंजू सिंह द्वारा आशा संगिनी रीमा सिंह, आशा मीना सिंह, उषा सिंह व आंगनबाड़ी कमला सिंह के सहयोग से किया गया।

यह भी पढें : अब स्कूलों में खेल जाएंगे गिल्ली डंडा, इक्कल-दुक्कल समेत ये 75 देशी खेल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!