कोरोना महामारी में भक्त नहीं ले पाएंगे मां वैभव लक्ष्मी का खजाना : आनंद कपूर
कानपुर (हि. स.)। कोरोना काल में अनलॉक 5 में धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। तो वहीं कोरोना महामारी के प्रकोप के आगे मंदिरों में भक्तों का आवागमन भी कम हो रहा है। तो वहीं नवरात्र के नौ दिनों में पड़ने वाले शुक्रवार को बटने वाला मां वैभव लक्ष्मी का खजाने से इस बार वंचित रहेंगे भक्त। कोविड प्रोटोकाल के नियमों के देखते हुए मंदिर समिति ने उठाया कदम।
बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी मन्दिर के नजदीक मां वैभव लक्ष्मी का मंदिर है। जिसके कर्ताधर्ता आनंद कपूर ने बताया कि इस बार हमारे मंदिर प्रांगण में खजाना वितरण का कार्य नहीं होगा। खजाने वितरण न होने का मुख्य कारण उन्होंने कोविड-19 के चल रहे प्रकोप को बताया है। उनका कहना है कि हम सरकार के द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर में किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं लगने दे रहे है। क्योंकि कोविड प्रोटोकॉल नियम के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। आनंद कपूर ने बताया कि हम लोग प्रति वर्ष माता के चैत्र व शारदीय नवरात्र में मां वैभव लक्ष्मी का खजाना वितरण करते थे। लेकिन इस बार न तो हमें प्रशासन की तरफ से कोई आदेश मिला कि हम खजाना वितरण का कार्य कर सके।
खजाने लेने के प्रति वर्ष के दोनों नवरात्र में करीब सात हजार लोग आसपास के जिले से भी माता के दर्शन व खजाने के लिए आते थे। लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से भक्तों में कमी देखी जा रही हैं। हम भी माता वैभव लक्ष्मी जी से ये ही प्रार्थना करते हैं कि माता सभी भक्तों का कल्याण करें और उनके घरों में खूब सुख समृद्धि के साथ आशीर्वाद प्रदान करें