लखनऊ (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग गुट ने मंगलवार को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के विरुद्ध जुलूस निकाल कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद पार्टी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि लखीमपुर घटना के बाद सरकार को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए था। आगे बर्खास्तगी तक आंदोलन जारी रहेगा।
कैसरबाग चौराहे से कलेक्ट्रेट तक जुलूस में लोक जनशक्ति पार्टी के महेश कुमार वाल्मीकि, अनिल कुमार सिंह, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह, किरण नागवंशी ने मुख्य रुप से भाग लिया। इस दौरान लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता मलिक मोहम्मद जावेद ने नारेबाजी करायी।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लखीमपुर की घटना बड़ा बदलाव ला सकती है। किसानों के पक्ष में निर्णय हुआ है, लेकिन अभी तक दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही नहीं हुई है। लोजपा आगे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी तक आंदोलन जारी रखेगी।
