कुशीनगर एयरपोर्ट से सीधी उड़ान को म्यांमार ने जताई सहमति

– भारत में म्यांमार के राजदूत ने कहा, म्यांमार से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जायेगी

कुशीनगर (हि.स.)। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से म्यांमार की सीधी उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव भारत में म्यांमार के राजदूत ऊ मोचो यांग अपनी सरकार को भेजेंगे। राजदूत का कहना है कि इससे म्यांमार से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जायेगी। इस सुविधा से दोनों देशों के मध्य सम्बन्ध और प्रगाढ़ होंगे। अर्थ, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा आदि क्षेत्रों में भी लाभ मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए भारत सरकार के प्रति जताया आभारमंगलवार को कुशीनगर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए राजदूत ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट को उच्च गुणवत्ता व मानक वाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारत सरकार उच्च क्षमता का एक विकसित एयरपोर्ट बना रही है। 
दरअसल, राजदूत के कार्यक्रम में भाग ले रहे सांसद विजय दुबे, डीएम भूपेश एस चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने एयरपोर्ट के सम्बंध में अवगत कराया तो उन्होंने मौके पर चलने की इच्छा व्यक्त कर दी जिसके बाद राजदूत का काफिला एयरपोर्ट रवाना हुआ। एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तनम के अधिकारियों ने राजदूत व उनकी पत्नी का स्वागत किया। अधिकारियों ने उन्हें रन वे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी, न्यू टर्मिनल बिल्डिंग समेत चल रहे कार्यों के जानकारी दी। 
म्यांमार से आते हैं दो लाख पर्यटकबौद्ध सर्किट में म्यांमार से दो लाख से अधिक पर्यटक हर साल आते हैं। म्यांमार से कोलकाता एयरपोर्ट तक हवाई यात्रा करने के बाद पर्यटक सड़क व रेल मार्ग से यात्रा करते हैं जिसमें काफी समय लगता है। राजदूत ने उम्मीद जताई की म्यांमार के जो पर्यटक समय की अधिकता के कारण कुशीनगर नहीं आ पाते थे, उन्हें काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से म्यांमार की सीधी उड़ान शुरू करने के लिए दिल्ली पहुंचते ही अपनी सरकार को पत्र लिखेंगे। 

error: Content is protected !!