कुशीनगरः ट्रैक्टर ट्रॉली व टेम्पो की भिड़ंत, चार लोगों की मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली व टेम्पो की भिड़ंत, चार लोगों की मौत

कुशीनगरः(हि.स.)। कुशीनगर जिले के रामकोला थाना के गांव केरवनिया के पास शनिवार रात लगभग 11 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से आ रहे टेम्पो से जा भिड़ी, जिसमें टेम्पो चालक समेत चार लोगाें की मौत हो गई। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए।घायलों की चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया। सीएचसी पर एसडीएम देश दीपक सिंह और प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश राय व्यवस्था में जुटे रहे।टेम्पो सवार सभी एक ही गांव पटखौली निवासी बताए जा रहे हैं। पेशे से सभी श्रमिक हैं। देर रात नेबुआ नौरंगिया से बोरिंग कर अपने घर लौट रहे थे। घटना में इंद्रेश गोंड (45), मुन्ना (32) व निगम निवासी पटखौली (28), टेंपो चालक राजू (30) निवासी किसान चौक कप्तानगंज थाना कप्तानगंज की मौत हो गई। गम्भीर रूप से घायलों की पहचान जय सिंह यादव (40). रामभवन (50), दिनेश प्रसाद ( 35) के रूप में हुई है।हिन्दुस्थान समाचार/गोपालSubmitted By: Edited By: Sanjeev Pash Published By: Sanjeev Pash at Dec 6 2020 7:13AM

error: Content is protected !!