knp 02 995

कानपुर : हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव के सामने हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजा।

चौबेपुर के मंधना गांव निवासी विजय दीक्षित (40) मंगलवार सुबह पचोर गांव से अपने घर वापस लौट रहा था। महराजपुर गांव के पास पहुंचते ही अचानक हाईटेंशन लाइट का तार टूटकर नीचे गिरा। वह हाईटेंशन के तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। आसपास के लोग झुलसी हालत में उसे नजदीक के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे आक्रोशित होकर स्थानीय लोग हंगामा करने लगे। उधर, खबर मिलते ही विजय दीक्षित के परिजन भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।

राम बहादुर

error: Content is protected !!