कानपुर : सीबीआई की टीम ने ईपीएफ ऑफिस के अधिकारी को रिश्वत लेते कंसल्टेंट समेत किया गिरफ्तार
कानपुर (हि.स.)। जनपद के भविष्य निधि मुख्यालय (ईपीएफ) कार्यालय में कार्यरत एक अधिकारी को तीन लाख की रिश्वत लेते कंसल्टेंट के साथ सीबीआई की एंटी करप्शन की यूनिट ने पकड़ा है। यह कार्यवाही एक स्कूल संचालक से पांच लाख की घूस मांगने की शिकायत पर की गई है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर भविष्य निधि कार्यालय में सीबीआई की छापेमारी की। टीम ने कार्यालय से एक कर्मचारी से पूछताछ करने के बाद लखनऊ रवाना हो गई। एक व्यक्ति द्वारा सीबीआई से रुपये मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही टीम कुछ दिनों से कर्मचारी को पकड़ने का जाल बिछा रही थी।
चौबेपुर स्थित सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल संचालक जयपाल सिंह ने बताया है कि सेवन ए की कार्यवाही के सेटलमेंट करवाने के लिए ईपीएफ में कार्यरत प्रवर्तन इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने पांच लाख की घूस मांगी थी। जिसके बाद पीड़ित ने सीबीआई की एंटी करप्शन विंग को शिकायत की। शिकायत के बाद टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को 3 लाख रूपये देने स्कूल संचालक पहुंचा। जैसे ही रिश्वत से भरे बैग को उस अधिकारी को दिया गया वैसे ही उस अधिकारी सीबीआई की टीम ने दबोच लिया। टीम ने अमित श्रीवास्तव और उसके सहयोगी कंसल्टेंट को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
महमूद