कानपुर : न्यायालय में पेशी पर पहुंचे सपा विधायक इरफान
कानपुर(हि.स.)। महराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर जनपद न्यायालय में पेशी के लिए सोमवार को लाया गया। आगजनी मामले समेत आज सात मामले में अलग-अलग न्यायालय में विधायक को पेश किया जाएगा।
गैंगस्टर एक्ट में सपा विधायक को गिरोह का मुखिया बनाया गया है। गिरोह में उनके सहयोगी भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीब व शौकत अली को जाजमऊ थाने में गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दे चुकी है।
गैंगस्टर समेत उनके खिलाफ दर्ज हुए सात मामलों में सोमवार को अलग-अलग न्यायालय में सुनवाई होगी। पुलिस महराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर कानपुर न्यायालय परिसर में पहुंच चुकी है। इस दौरान कचहरी परिसर में कई थानों की पुलिस बल एवं पीएसी तैनात की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से एलआईयू समेत अन्य खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है। विधायक के भाई रिजवान समेत अन्य आरोपियों को भी पेशी पर लाया गया है।
राम बहादुर/मोहित