कमिश्नर ने जल संस्थान का किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण
झांसी। कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने बुधवार को जल संस्थान कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तृतीय श्रेणी के 11 कर्मचारियों में से 01 लिपिक और 07 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में से 03 कर्मचारी उपस्थित मिले। कमिश्नर ने महाप्रबंधक सहित अन्य कोई अभियंता भी उपस्थित नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि यह घोर लापरवाही है, अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों का तीन दिन में स्पष्टीकरण लेते हुए करते कार्रवाई से अवगत कराये। वही प्रशासनिक भवन कार्यालय में भी कोई उपस्थित नहीं मिला।
कमिश्नर ने ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। जहां पर पम्प ऑपरेटर भी उपस्थित नहीं मिला। परिसर में खाली टैंकर खड़े हुए थे, प्लाण्ट पर भी कोई अभियंता उपस्थित नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये हैं। प्लाण्ट की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रत मिली। परिसर में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कार्यालय भवन के ऊपर पेड़ पौधे घास उगी हुई थी। उक्त सभी व्यवस्था में सुधार के लिए महाप्रबंधक मंजू गुप्ता को निर्देशित किया गया है।हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित