कन्नौज सड़क हादसे में तीन की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
कन्नौज(हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जलालपुर पनवारा के पास रोडवेज बस और कार की भिड़न्त हो गयी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गये। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, जनपद कानपुर के बिल्हौर मोहल्ला बलराम नगर निवासी ग्रीस चंद्र के फर्रुखाबाद जिला के जहानगंज थाना क्षेत्र के झंसी गांव निवासी रिश्तेदार की मौत हो गई थी। इसमें ग्रीस, उनकी पत्नी शकुंतला (55), बेटे मोहित (25), रोहित (22), पूजा (35) पत्नी सोनू, उनकी बेटी आयूषी व बेटा आयुष, साधना (40) पत्नी आदित्य, राजेश (40) पुत्र लालू बलराम वैन से गमी में शामिल होने गए थे। वैन अजीत कुमार (35) निवासी मोहम्मदपुर चला रहा था। रविवार शाम को ये लोग बिल्हौर लौट रहे थे।
जीटी रोड पर जलालपुर पनवारा गांव के पास सामने से आ रही कन्नौज डिपो की रोडवेज बस से कार की सीधा टक्कर हो गई। हादसे में शकुंतला, उनका नाती आयुष और कार चालक अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मार्ग दुर्घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी राकेश मिश्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में तीन लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। साथ ही उन्होंने समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।