कचहरी में बम की सूचना पर हलकान रही पुलिस, फर्जी सूचना देने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई
वाराणसी। वाराणसी कचहरी में मंगलवार को बम रखे जाने की सूचना पर पुलिस घंटों परेशान रही। पूरे कचहरी परिसर का बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वायड ने चेकिंग की। तलाशी में जब कुछ नही मिला तो फर्जी सूचना देने वाले युवक को मोबाइल नम्बर के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शिवपुर निवासी युवक से कैंट पुलिस पूछताछ में जुट गई।
पूर्वांह में कैंट पुलिस को शिवपुर निवासी युवक ने मोबाइल से फोन कर बताया कि कचहरी परिसर में बम रखा गया है। पूर्व में परिसर में हुए घटनाओं को देख पुलिस परिसर में पहुंची। अफसरों को सूचना देने के बाद पुलिस टीम ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।